सीवान, जनवरी 29 -- बड़हरिया। बड़हरिया में डा अशरफ अली और डॉ साइका नाज ने संयुक्त रूप से बुद्धजीवियों को सम्मानित किया। मंच संचालन पत्रकार आनंद किशोर मिश्रा ने किया। सभी को डॉ अशरफ अली और डॉ साइका नाज ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि वरिष्ठ पत्रकार पांडेय रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू ने कहा कि सामाजिक समस्या को भी आगे लाने में सहयोग करें। प्रखंड के गरीब हॉस्पिटल के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में डॉ अशरफ ने कहा कि हमें मिल - जुलकर काम करने से ही समाज तरक्की करेगा। आयोजन में टुनटुन यादव, आमिर अली, सुनील कुमार, पिंटू गिरि सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...