पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नव वर्ष पर जीएलए कॉलेज कैंटीन परिसर में गुरुवार को आपसी सौहार्द और सामाजिक समर्पण को सशक्त करने के लिए मिलन समारोह किया गया। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और समाज के प्रति निरंतर सेवा भाव से कार्य करते रहने का संकल्प लिया। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि नया वर्ष नई ऊर्जा, नए विचार और समाज के लिए कुछ बेहतर करने का अवसर लेकर आता है। ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा मजबूत होता है और सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है। सभी ने वर्ष 2026 में समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए सेवा कार्यों को और गति देने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्त शैलेश कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडे, अनूप जायसवाल, श्यामकांत तिवारी उर्फ बाबू, आनंद कुमार तिवारी उर्फ बबलू, आलोक प्रकाश तिवारी, अजीत तिवारी, रमेश कुमार, पि...