बिहारशरीफ, दिसम्बर 6 -- सामाजिक समरस्ता के पुरोधा थे बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर बाबा साहेब की कृतियों को हमेशा याद रखेगा देश महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहेब आम्बेडकर शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों में लोगों ने आम्बेडकर को दी श्रद्धाजलि फोटो: बाबा साहेब 01 : शहर के आम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब को याद करते अधिकारी व कर्मी। बाबा साहेब 02: शहर के आम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते गणमान्य लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिले के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों में शनिवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर का महापरिनिर्माण दिवस मनाया गया। जिले का मुख्य कार्यक्रम देवीसराय आम्बेडकर चौक पर किया गया। अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ से जुड़े लोगों ने बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें या...