देवघर, दिसम्बर 6 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को सामाजिक समरसता दिवस पर प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुई। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में समानता, एकता और समरसता के संदेश को सम्मान पूर्वक याद किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत परिषद गीत के साथ हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि सह अभाविप झारखंड प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. आस्तिक मिश्रा एवं जिला संयोजक युवराज सिंह ने संयुक्त रूप से समाज की एकता, समान अधिकारों और युवा नेतृत्व की भूमिका पर अपने-अपने विचार साझा किए। कहा कि सामाजिक समरसता दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है। जो हमें यह याद दिलाता है कि हर व्यक्ति समान अधिकार और सम्मान का हकदार है। उन...