गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता विश्व हिन्दू परिषद दिव्य महापुरुषों की साधना, तप व त्याग भावना से उपजा एक महान विचार है। संगठन विगत 60 वर्षों से विश्व के हिंदुओं के सामाजिक, धार्मिक जनजागरण, एकता सूत्र में पिरोने, धार्मिक आस्था स्थलों के संरक्षण व पुनर्स्थापना को लेकर कार्य कर रहा है। उक्त बातें महानगर के संस्कृति पब्लिक स्कूल में चल रहे परिषद शिक्षा वर्ग के दूसरे दिन प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने प्रशिक्षण वर्ग में कहीं। संगठन मंत्री ने कहा कि अब तक लाखों बेटियों को लव जिहाद से बचाया जा चुका है। मतान्तरण के शिकार हमारे भाइयों की घरवापसी, वनवासी क्षेत्रों में शिक्षा व चिकित्सा के सेवा कार्य, मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य हो रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि प्रशिक्षण के बाद अपने गृहक्षेत्र में जाकर परिषद के कार्य का ...