छपरा, अप्रैल 14 -- संविधान निर्माता को जयंती पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि बाबा साहेब के आदर्शों से सीख लेने की जरूरत: डीईओ अधिकार प्राप्त करने के लिए शिक्षा की ओर रहे अग्रसर : धनंजय छपरा, एक संवाददाता। संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर शहर के मुख्य स्थल आंबेडकर स्मारक परिसर व आंबेडकर छात्रावास में समारोह कर श्रद्धांजलि दी गयी। जिले भर में उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित किये गये। बिहार सरकार के सूचना प्रसार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, पूर्व मंत्री सह विधायक जीतेन्द्र राय, विधायक जनक सिंह,मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, विभिन्न पार्टियों के जिलाध्यक्ष और अधिकारियों ने जिले भर में अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर न...