सहारनपुर, फरवरी 19 -- सरसावा। गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही सामाजिक समरसता यात्रा का कस्बे में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। समाज में समानता और भाईचारे का संदेश देने के उद्देश्य से यह यात्रा 44 प्रांतों में निकाली जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में निकाली जा रही सामाजिक समरसता यात्रा का कस्बे के नकुड रोड स्थित श्री बनखंडी महादेव मंदिर में पहुंचने पर विहिप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यात्रा संयोजक रविंद्र लांबा, सह संयोजक देवेंद्र अग्रवाल, जिला अध्यक्ष नवाब सिंह, संदीप सैनी, पूर्व चेयरमैन विजेंद्र मोगा, सुनील राणा, नीतीश, मास्टर दिनेश शर्मा, राकेश शर्मा, सत्यानंद धनगर, आशुतोष, नवनीत धीमान, गुरदयाल प्रजापति बृज राणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...