हमीरपुर, नवम्बर 8 -- हमीरपुर, संवाददाता। केशव शाखा विवेकनगर बस्ती का वार्षिकोत्सव डॉ.अम्बेडकर पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निरंकारी प्रमुख केके गुप्ता ने की। बौद्धिक विभाग प्रचार प्रमुख ने कहा कि सभी को जोड़कर हिन्दू समाज बनाना होगा। बौद्धिक विभाग प्रचार प्रमुख राजेश शुक्ल ने कहा कि समाज में पंच परिवर्तन का होना बहुत आवश्यक है। जिसमें हमें हिन्दू समाज में सामाजिक समरसता बहुत आवश्यक है। यह केवल बातों में न रहकर व्यवहार में भी सभी स्वयंसेवकों में दिखनी चाहिए। गुरु गोलकर कहते थे कि हिन्दू कभी भी पतित नहीं होता है। इसलिए हमें सारे हिन्दू समाज को जोड़कर समाज बनाना चाहिए। समाज में ऊंच-नींच व छोटे-बड़े की भावना नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम में नगर संघ चालक पवन विश्वकर्मा ने आभार जताया। उमाशंकर ने सभी स्वयंसेवकों का शारीरिक प्रशिक्षण क...