मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- मधेपुरा निज संवाददाता ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा डॉ. अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि डाॅ. अंबेडकर केवल दलितों के मसीहा नहीं थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से भारत के सभी लोगों के लिए स्वतंत्रता, समानता, बंधुता का आदर्श प्रस्तुत किया है। विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि डाॅ. अंबेडकर ने हमें शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का संदेश दिया और इसके माध्यम से सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया। नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर एक प्रखर राष्ट्रवादी एवं मानवता के पुजारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...