बुलंदशहर, अगस्त 8 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से संबंध सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में वंदना गुप्ता एवं रुचि गुप्ता रही ।संयोजिका शशि वाला एवं स्नेहिल गौड़ रही। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मिष्ठान खिलाया।मुख्य वक्ता नेत्रपाल ने रक्षाबंधन के पर्व के विषय में बताया। इसके साथ-साथ उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के बारे में भी बताया।उन्होंने कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य राकेश , दौजपाल, संजीव एवं सभी अन्य आचार्य भी उपस्थित रहे। दूसरी ओर नगर स्थित जैन इंटर कॉलेज में भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं के बीच राखी प्रतियोगिता ...