मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। संवाददाता बुधवार को शहर में संत रविदास की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गई। शहर में संत रविदास जयंती पर विचार गोष्ठी और और भंडारों का आयोजन किया गया। संत रविदास जयंती पर कंकरखेड़ा न्यू गोविंद पुरी में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विक्रांत गौतम ने कहा कि संत रविदास जयंती सम्पूर्ण भारत में मनाई जा रही है। पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक है। पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने कहा कि समाज को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि संत रविदास सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे। उन्होंने आजीवन हिंदू समाज को जाग्रत करने का कार्य किया। संत रविदास आडंबर के घोर विरोधी थे। गोष्ठी का संचालन हिमांशु सिद्धार्थ ने किया। गोष्ठी के बाद भंडारा कर प्रसाद वितरण किया...