बलिया, जनवरी 15 -- बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (बलिया नगर) की ओर से सामाजिक समरसता के प्रतीक मकर संक्रांति उत्सव और सहभोज कार्यक्रम कृषि मण्डी परिसर परिखरा में हुआ। मुख्य अतिथि प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ. अरविंद सिंह, विभाग संघचालक राम प्रताप सिंह, नगर संघचालक परमेश्वरन श्री, जेएनसीयू की असिस्टेंट प्रोफेसर संध्या ने भारत माता की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरूआत की। मुख्य वक्ता प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ने कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का प्रतीक है। हिन्दू संस्कृति किसी पूजा-पद्धति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक समग्र पद्धति है। यही संस्कृति हमें सह-अस्तित्व, सहिष्णुता और समरसता का मार्ग दिखाती है। आवश्यकता है कि हम अपने गौरवशाली अतीत को समझें, वर्तमान की चुनौतियों को पहचानें और संगठित होकर एक सशक्त,...