प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गोरक्षपीठ सिर्फ धार्मिक संस्था नहीं बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इसने समाज के हर वर्ग को इस आंदोलन से जोड़ा है। यह बातें रविवार को तुलसी सदन हादीहाल में ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में आयोजित सामाजिक समरसता संगोष्ठी में गोरक्षपीठ की भूमिका पर विचार रखते हुए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कही। रविवार को तुलसीसदन सभागार में एक संस्था की ओर से आयोजित सामाजिक समरसता संगोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। डीएम शिव सहाय अवस्थी सहित विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, चिमन्य मिशन लखनऊ के प्रमुख स्वामी चैतन्य कौशिक, कारसेवकपुरम अयोध्या के वरिष्ठ प्रचारक एवं प्रभारी शिवदास ने विचार रखे। इस दौरान अमन मिश्रा, सुमित वरुण तिर्की, प्रभावती, संगीता पटेल, अनीता...