अमरोहा, अगस्त 24 -- भाजपा द्वारा संचालित बूथ सशक्तिकरण एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम हाकमपुर में रविवार को श्याम सिंह के आवास पर शक्ति केंद्र गंगवार के कार्यकर्ताओं एवं बूथ अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक में अमर शहीद राजगुरु को उनके जन्म दिन और अरुण जेटली को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर नमन किया गया। इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार में देश और प्रदेश ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है। विश्व पटल पर देश का सम्मान बढ़ा है। आज भारत का कंप्टीशन पाकिस्तान जैसे देशों से न होकर सीधे अमेरिका जैसे विकसित देशों से है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक समरसता और एकता के लिए काम कर रहे हैं। जबकि, कुछ दल निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए समाज को पिछ...