रांची, सितम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। जिलेभर में नवरात्र और दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं, जिनका उद्घाटन समारोह भी जोर-शोर से हो रहा है। रविवार को शहर के नेताजी चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक राम सूर्या मुंडा ने किया। इस अवसर पर पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व सांसद कड़िया मुंडा और एसपी मनीष टोप्पो भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर जिलेवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि समाज में ...