मुंगेर, जून 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा नगर निगम क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी वार्ड 36 स्थित सर्वेश्वर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्थित मैदान में नीम करौली बाबा के शिष्य पंडित शिवम बाबा के सौजन्य से मंदिर स्थित हनुमान जी का विशेष पूजा, महाआरती, महाप्रसाद वितरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भगवान के भजनों पर श्रोता झूमते रहे। लोक गायिका दीक्षा झा, डॉली कुमारी एवं शंकर बिहारी ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया एवं दर्शक को झूमाकर भक्ति रस में डुबो दिया। नीम करौली के शिष्य पंडित शिवम झा बाबा, गजमोहन झा, विजय नाथ ठाकुर, पप्पू सिंह, गुणसागर कुमार, रौशन माधव एवं काजू सिंह को सम्मानित किया। पंडित शिवम झा ने बताया कि जनकल्याण एवं सामाजिक समरसता के लिए 43 वां कीर्तन भजन का आयोजन किया गया । मौके...