मेरठ, मई 26 -- मेरठ। लिसाड़ी गेट चौपला स्थित हाजी आदिल चौधरी मार्केट में रविवार को हम ख्याल फाउंडेशन की ओर से हाजी आदिल चौधरी की अध्यक्षता में मुशायरा बयादे मुश्ताक शारिक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जहीर अहमद बरनी देहली ने अपने संबोधन में सामाजिक समरता और भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया। एडवोकेट इरशाद चौहान के संयोजन और संचालन में हुए मुशायरे में मुख्य अतिथि जहीर अहमद बरनी देहली रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अब्दुल जब्बार खान एडवोकेट ने शमां रोशन करके की। नात-ए-पाक के बाद शायर गुफरान रशीद गुलावटी, इरशाद बेताब ने अपने-अपने कलाम पढ़े। अध्यक्षता कर रहे शायर अनवारूल हक शादां ने अपनी बेहतरीन शायरी से सभी का दिल मोह लिया। फैसल मेरठी, रमीज वाहिद इश्कबादी, शहजाद नानपुरी, अशोक साहिब ने अपनी शेरों-शायरी से श्रोताओं का दिल जीता। मुशायरे के आयोजन में कनव...