लखनऊ, नवम्बर 9 -- सुशांत गोल्फ सिटी स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता धीरेंद्र ने सामाजिक सद्भाव का अर्थ समझाते हुए लोगों से एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन देवेश कुमार गुप्ता ने किया। बैठक के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। बैठक में मंदिर के ट्रस्टी अंशुल निगम, राम करन, डॉ अनीता, गुंजन शर्मा, सुनील अग्रवाल, उदय भान, नवनीत तिवारी सहित अन्य लोग भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...