मधुबनी, अगस्त 4 -- बेनीपट्टी निज प्रतिनिधि। सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए लोगों से सीधा संवाद करें ताकि उनकी समस्याओं को समझते हुए समाधान किया जा सके। सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे भ्रामक खबर पर भी नजर रखें । अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध वरीय अधिकारियों की सहमति से उनके विरूद्ध कार्रवाई करना सुनिश्ति करें। अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में थानाध्यक्षों के साथ मासिक क्राइम बैठक करते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक निरज कुमार वर्मा ने कही। शराब धंधेबाजों के मुख्य आपूर्तिकर्ताओं तक पहुंचने के लिए अपना संपर्क सूत्र बढ़ाकर उनकी गिरफ्तार सुनिश्चित करें। शतप्रतिशत शराब बंदी कानून को लागू करने के लिए सरकार गंभीर है। शराब बेचने वाले, पीने वाले एवं पिलाने वालों से सख्ती से निपटें। लम्बित कांड में फरार आरोपितों के घर की कुर्की जब्ती के लिए सक्षम न्यायालय से अनुम...