गढ़वा, अप्रैल 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक संवाद कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के साहित्यकारों को अपने यहां कॉफी पर बुलाकर अनौपचारिक संवाद किया। संवाद के दौरान ज्यादातर साहित्यकारों की ओर से समस्याएं और सुझाव रखे गये। उनके समाधान और अमल की दिशा में यथासंभव पहल करने का एसडीओ ने सभी को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में साहित्यकारों की अग्रणी भूमिका होती है। संवाद के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह संविधान और कानून हमें हमारे अधिकार और शक्तियों से परिचय कराते हैं उसी प्रकार अच्छा साहित्य हमें नैतिकता, उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता सिखाता है और फलस्वरूप हम एक परिपक्व नागरिक बनते हैं। कहा गया कि साहित्यिक गतिविधियों क...