पटना, जून 10 -- राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन को 'सामाजिक सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि 11 जून को बिहार के सभी गांवों, टोलों, कस्बों और जिलों में वंचितों, दलितों के बीच भोजन वितरण, बच्चों में पठन-पाठन सामग्री का वितरण एवं पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। कई जगहों पर रक्तदान का भी आयोजन किया जाएगा। बिहार के अतिरिक्त झारखंड समेत दूसरे राज्यों में भी वहां की पार्टी इकाइयों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पार्टी की ओर से 78 पाउंड का केक काटा जाएगा और पार्टी कार्यालय में मिठाइयां बांटी जाएंगी। लालू प्रसाद के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यालय को रंगीन बल्ब एवं रौशनी से सजाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...