जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जमशेदपुर। सामाजिक संस्था समर्पण के तत्वावधान में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पक्षियों के लिए अन्न और जल की व्यवस्था की जा रही है। इसको लेकर गोलपहाड़ी मंदिर के समीप मिट्टी के सकोरे में पानी भरकर पक्षियों को पिलाने एवं खाने के लिए धान, चावल जैसे अनाज दिया गया। इसके अलावा कई पेड़ों पर मिट्टी के सकोरे को लगाकर पक्षियों के लिए पानी एवं चावल, धान की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया।इस मौके पर अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से मिट्टी के सकोरे लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किए। संस्था के सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र एवं सकोरे देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान गोलपहा...