रामनगर, फरवरी 23 -- रामनगर। सामाजिक संस्था वन स्टेप एन वी प्राउड दो मार्च को रामनगर में पांच निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराएगी। जिसे लेकर रविवार को संस्था के पदाधिकारियों ने बाल सुंदरी मंदिर प्रांगण में पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी। कार्यक्रम का नाम सौभाग्यवती भव: पार्ट छह रखा है। संस्था के सौरभ मित्तल ने बताया कि संस्था पिछले पांच वर्षों में 23 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुकी है। इस दौरान शुभंकर शर्मा, आदित्य बेलवाल, विकास अग्रवाल, रोहित मित्तल, सौरभ मित्तल, सुयश मित्तल, पीयूष गोयल, रिंकू देवल, गौरव अग्रवाल, हर्षित वर्मा, पुलकित महेश्वरी, ऋषि अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...