लखनऊ, सितम्बर 15 -- सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को केजीएमयू के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के सभागार में व्हीलचेयर दान एवं सेवा उद्बोधन कार्यक्रम हुआ। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि सामाजिक कार्यों में संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है। ताकि गरीब व जरूरमंदों की मदद की जा सके। पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि केजीएमयू में प्रदेश भर से गंभीर मरीज आते हैं। इन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में लगातार संस्थान कदम उठा रहा है। डॉक्टर भी पूरी मन और लगन से सेवा कर रहे हैं। सामाजिक संस्थाएं भी अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं। इस मौके पर संघ के प्रचारक व क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर, प्रदीप सिंह बबलू् मौजूद रहे। संगठन मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय ने तीन माह पू...