बागेश्वर, मई 7 -- कपकोट, संवाददाता कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि वरिष्ठजनों का अनुभव सामाजिक संरचना को मजबूत करेगा। युवाओं को उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। उनका लक्ष्य कपकोट विधानसभा को प्रदेश की अग्रणी विधानसभा बनाना है। इसके लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। यह बात उन्होंने पिंडर घाटी के ग्राम पंचायत बदियाकोट में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कही। विधायक ने कहा कि हम कपकोट विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य और हर वर्ग और गांव के अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ देने के साथ जनसेवा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रदेश भाजपा सरकार के मार्गदर्शन में आदर्श एवं विकसित कपकोट बनाने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में आए स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं समस्याओें के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों...