प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलम शाखा के संरक्षक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में पारिवारिक व सामाजिक सरोकार बदल रहा है। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से रिश्ते भी प्रभावित हो रहे हैं। घटते सामाजिक सरोकार के चलते आपसी प्रेम और भाईचारा भी कम होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में कुटुम्ब प्रबोधन संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगा। प्रान्तीय अध्यक्ष आरएस सिंह और सुनील धवन ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कलाकारों ने गीत-नृत्य की मोहक प्रस्तुति की। कलाकारों में जयशंकर मिश्रा, अनोजा बरनवाल, ऋषिका गुप्ता, विनोद पाण्डेय, सिद्धार्थ, आशीष चतुर्वेदी, गजेन्द्र श्रीवास्तव, अमन, बबीता गुप्ता, सोनम, कशिश श्रीवास...