सिद्धार्थ, अक्टूबर 28 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के सोहना गांव में रविवार देर शाम एक सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के विकास, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता खुनियांव के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज मौर्य ने कहा कि शिक्षा ही किसी परिवार की खुशहाली की असली नींव है। शिक्षित समाज ही क्षेत्र, प्रदेश और देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन या त्योहारों पर कम से कम एक पौध जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को त्यागने की अपील करते हुए कहा कि यह हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए बेहद हानिकारक है। मनोज मौर्य न...