रामगढ़, फरवरी 18 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक शहर के वार्ड आठ स्थित यादव होटल में सोमवार की देर शाम संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता धनंजय कुमार पुटूस व संचालन सुरेन्द्र राम ने किया। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने उपस्थित सदस्यों के साथ रामगढ़ जिला के लोगों के उत्थान के लिए संगठन की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने संगठन की मजबूती और रामगढ़ जिला की बेहतरी के लिए अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में पुटूस ने कहा कि रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति लगातार लोगों के हित में कार्य कर रही है। जल्द ही साफ छवि के लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। बैठक में सिकंदर सोनी, रघुवरन स्वामी, राम कुमार, अजय राम, पिंटू मालाकार...