हापुड़, फरवरी 17 -- बाइकों पर सवार होकर बिना वजह रास्तों पर घूमने वाले शरारती तत्वों द्वारा बहन बेटियों के साथ अश्लीलता करने का हवाला देकर सामाजिक संगठन ने पुलिस गश्त बढ़ाकर धरपकड़ कराने की मांग उठाई। सामाजिक संगठन मानवाधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्टाचार निवारण के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार कर्दम ने थाने में पत्र देकर मनचलों की धरपकड़ को लेकर पुलिस की गश्त बढ़वाने की मांग की है। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह के साथ हुई वार्ता में जिलाध्यक्ष ने कहा कि बक्सर ढाना मार्ग से भोवापुर तक वाले रास्ते में अवारा किस्म के दबंग शरारती तत्व बिना वजह बाइक पर सवार होकर घूमते रहते हैं, जो मौका मिलते ही रास्ते से होकर आने जानी वाली बहन बेटियों के साथ अश्लील हरकत करते रहते हैं। मनचलों की हरकत से भोवापुर, बक्सर और ढाना मोड़ पर रहने वाले परिवार काफी परेशान और भय...