मुरादाबाद, अगस्त 1 -- नगर के अनेकों सामाजिक संगठनों ने एसडीएम बिलारी से मिलकर उन्हें पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया और उनके एक साल बिलारी तहसील में पूर्ण होने पर उनके कार्यकाल की प्रशंसा भी की। शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पर अनेकों सामाजिक संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि एसडीएम बिलारी का 1 साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है जो उन्होंने सफलता पूर्ण तरीके से पूर्ण किया है। इस बीच नगर के अनेकों समस्या के बारे में बताया। जिसमें श्रम कार्यालय के बारे में बताया कहा कि यह लक्ष्मी जी शुगर मिल परिसर के एक कमरे में संचालित है। इसके अलावा अनेको विभागों में स्वच्छता को लेकर भी कहा की इस पर भी ध्यान दिया जाए। नागरिक मंच के संयोजक संजय सक्सेना ने बिलारी नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की, कहा कि अनधिकृत रूप से चल रही ई रिक्शा...