हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी। शहरभर में शुक्रवार को धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बच्चों को पठन-पाठन का सामान देकर खुशियां बांटी। इस दौरान शहर भर में बच्चों को उपहार दिए गए। इनर व्हील क्लब राइजिंग स्टार ने सेवालय समिति में बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। क्लब ने सेवालय को एक व्हीलचेयर प्रदान की। बच्चों के लिए फूड पैकेट्स और Rs.2100 की नकद सहायता राशि भी दी। लीनस क्लब की ओर से लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड में बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर डीपी नीरजा, डीटी सीमा अध्यक्ष सोनू जोशी, रमा, चंपा, सुशीला, रश्मि अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इधर, सारथी फाउंडेशन समिति की ओर से प्राइमरी पाठशाला बमोरी मल्ली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां संस्था के संरक्षक गिरीश चंद्र लोहनी, अध्यक्ष नवीन पंत, सचिव ज्ञानेद्र जोशी, प्रधा...