देहरादून, मई 5 -- दून के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रविवार रात दिलाराम चौक पर किए गए कृत्य को शर्मनाक करार दिया। संगठनों की ओर से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही कहा कि जिस तरह से सरेआम नग्नता का प्रदर्शन किया गया, यातायात को बाधित करने के साथ ही सरकारी सेवकों के कार्य में बाधा डालने के साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का काम किया, वह क्षमा योग्य नहीं है। सामाजिक संगठनों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अभी तक पारिवारिक समारोह और भवन निर्माण के दौरान जबरन वसूली की शिकायतें आती रहीं थीं। इसके लिए आम लोगों में आक्रोश भी था और वह इसकी शिकायत करते आ रहे थे, लेकिन जिस तरह की घटना को रविवार रात अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि इन्होंने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। संयुक्त नागरिक संगठन ने इस संबंध में मुख्यमंत्री ...