शामली, जून 22 -- गत रात्रि शहर के नगर पालिका हॉल में इस्कॉन प्रचार समिति शामली, रोटरी क्लब शामली, वैश्य समाज शामली, भारत विकास परिषद मानव शामली द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सैनिकों द्वारा राष्ट्र की रक्षार्थ पाकिस्तान के आतंकवाद पर किए गए अत्यन्त आक्रामक प्रहार तथा राष्ट्र की रक्षा नीति का संपूर्ण विश्व को दिए गए विश्वव्यापी संदेश भारत की मात्र शक्ति को समर्पित ऑपरेशन सिंदूर के अनेक महान योद्धाओं में से एक योद्धा कैप्टन एयर कोमोडोर फाइटर पायलेट समित गर्ग को सम्मानित किया गया। जिसमें सुमित गर्ग द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय वायु सेवा के अति पराक्रम जाबांज फाइटर पायलेट ने एवं अन्य संपूर्ण अधिकारियों व अन्य सैनिकों ने अटूट एवं साहस को बतलाया। एयर कमाडोर सुमित गर्ग ने अपने समस्त सैनिकों की ऑपरेशन सिंदूर में कि...