गिरडीह, अक्टूबर 29 -- गांडेय, प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र में सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच फल, दूध सहित पूजन सामग्री का वितरण किया गया जबकि कई सामाजिक संगठनों ने छठ घाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया। अहिल्यापुर गांव में संचालित मदद एक प्रयास नामक संगठन के द्धारा अहिल्यापुर गांव स्थित नीचे टोला, सतीघाट पीड़ा घाट, चितरपोकी घाट में छठ व्रतियों के बीच फल, दूध का वितरण किया गया जबकि सभी छठ घाटों में महिलाओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रुम की व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई। महाकाल सेना अहिल्यापुर के द्वारा सती घाट जाने वाले रास्ते की मरम्मति करवाई गई जबकि श्रद्धालुओं के बीच फल का भी वितरण किया गया। इधर गांडेय के मोहदा मोड़ स्थित छठ घाट में भी गांडेय थाना की और से श्रद्धालुओं के बीच फल का ...