मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रतीर्थ में गंगा के किनारे गोड़िया मठ में संपन्न हुई। बैठक में महामंत्री हरीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए अलीगढ़ से आए प्रमुख शिक्षाविद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने कहा कि वर्ष 2018 से शुरू यह संगठन देश के 14 राज्यों में कार्यरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन का उद्देश्य समाज में वैश्य वर्ग के उत्पीड़न व शोषण का विरोध करना है। हमें राजनीति नहीं करनी है, न हीं सत्ता में भागीदारी चाहिए। हम किसी भी पार्टी के नेता के विरोधी नहीं हैं और न ही उसके पिछलग्गू। उन्होने दोहराया कि रिजर्वेशन वालों को जीवन में एक ही बार आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। हाथरस से आए राष्ट्रीय महामंत्री ललितेश गुप्ता, राष्ट्रीय स...