सीवान, नवम्बर 30 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय के आर्दश राजकीय मध्य विद्यालय जीरादेई के वरीय शिक्षिका किरण कुमारी शुक्रवार को अवकाश प्राप्त की। जिनका विदाई समारोह प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित किया गया। उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने किरण कुमारी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया तथा अंगवस्त्रों व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी ने कहा कि बहन किरण ने अपने जीवन में शिक्षक की भूमिका को धरातल पर उतारने का काम किया जो शिक्षक जगत के लिये स्वाभिमान व गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि किरण शिक्षक समाज के महान हस्ताक्षर है, जो आजीवन शिक्षा के अलख जगाने में लगी रही। अवकाश प्राप्त शिक्षिका किरण ने कहा कि सभी शिक्षकों ने अनवरत काफी सहयोग तथा सम्मान दिया जिसका आजीवन आभारी रहूंगी...