बागेश्वर, नवम्बर 17 -- पीएम श्री विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज, बागेश्वर में सोमवार को संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया। महोत्सव में मॉडल, क्विज और भाषण प्रतियोगिताओं के तहत कक्षा छह, सात और आठ के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून के तत्वावधान तथा डाइट बागेश्वर के निर्देशन में संपन्न हुआ। आयोजकों ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक विज्ञान के प्रति रुचि और जागरूकता विकसित करना है। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक सुरेश राम ने किया। इस मौके पर सीआरसी समन्वयक भावना फर्स्वाण, कविता नेगी, नवीन पाठक, आलम रामपाल, राजेंद्र सिंह पूना, जितेंद्र वर्मा और धना नेगी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। शुभारंभ प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ...