नैनीताल, नवम्बर 13 -- बेतालघाट। राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राशि बुढ़लाकोटी और प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी ने किया। संयोजक भुवन चंद्र कर्नाटक और सह संयोजक डॉ. संजय सिंह ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। मॉडल प्रतियोगिता में तल्ली सेठी के नितिन गोस्वामी पहले, अनमता खैरना दूसरे, सिमलखां की राधिका तीसरे स्थान पर रही। भाषण में यशिका जोशी पहले, मयंक बोरा दूसरे, बबीता तीसरे स्थान पर रही। क्विज में रुद्राक्ष जोशी प्रथम, रविंद्र बोहरा द्वितीय और मनीष तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। यहां एसएमसी अध्यक्ष धना बोरा, कौशल गुणवंत, देवेंद्र पंत, राजकीय शिक्षक स...