बागेश्वर, नवम्बर 29 -- राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावना के अनुरूप जनपद बागेश्वर में शनिवार को पहली बार जिला स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), बागेश्वर में हुए इस महोत्सव में तीनों विकासखंडों से चयनित 18 विद्यार्थियों ने मॉडल, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् एवं समाजसेवी किशन सिंह मलड़ा, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, डायट प्राचार्य चक्षुष्पति अवस्थी तथा कार्यक्रम संयोजक रवि कुमार जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मलड़ा ने कहा कि सामाजिक विज्ञान समाज को समझने और उसे सकारात्मक दिशा देने वाला विषय है। कहा कि आज के विद्यार्थी केवल पाठ्य-पुस्तकों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के प्रति संवेद...