पूर्णिया, फरवरी 21 -- धमदाहा, एक संवाददाता। माध्यमिक वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2025 में चौथे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में सवाल बहुत ही सरल था। दो दर्जन छात्राओं ने बताया कि सवाल बहुत ही सरल पूछा गया है। अच्छे अंक प्राप्त होंगे। धमदाहा में 5827 छात्राओं के लिए बनाए गए 9 केंद्रों पर दोनों पालियों में 143 छात्राएं अनुपस्थिति रही जबकि कदाचार के आरोप में किसी भी छात्रा को निष्कासित नहीं किया गया है। प्रथम पाली में 72 छात्रा जबकि द्वितीय पाली में 71 छात्रा अनुपस्थित थी। सबसे अधिक छात्रा मध्य विद्यालय अमारी में 25 छात्रा अनुपस्थित रही है। जिसमें पहली पाली में 7 एवं दूसरी पाली में 18 छात्रा, उच्च विद्यालय धमदाहा में पहली पाली में 17 एवं दूसरी पाली में 3 छात्रा, महंत मंगनी रामदास उच्च विद्यालय अमारी में पहली पाली में 10 एवं दूसरी पाली में 8...