बलरामपुर, दिसम्बर 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में छात्रों को मॉडल के रूप में तालीम देने के टिप्स दिए गए हैं। शुभारंभ डायट प्राचार्य मृदुल आनंद ने दीप प्रज्वलन से किया । उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान को पूरे मनोयोग से सीखने एवं इसका प्रयोग विद्यालयों में सही तरीके से करने के लिए कहा । नोडल प्रवक्ता गोविंद कुमार ने सामाजिक विज्ञान मॉडल विषय पर चर्चा की । डायट प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा ने सामाजिक विषय के मॉडल की रूपरेखा पर शिक्षकों को जानकारी दी। प्रवक्ता चंद्रमणि मिश्रा ने भारतीय ज्ञान परंपरा एवं सामाजिक विज्ञान एक परिचय के विषय में विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय दिवस प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागिय...