मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं अंतिम दौर में पहुंच गई है। मंगलवार को हाईस्कूल के परीक्षार्थी पहली पाली में 72 केंद्रों पर सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्रों पर बाहर परीक्षार्थियों ने गुलाल से होली खेली। वहीं, 12वीं कक्षा के लिए वैकल्पिक विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में 1470 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षा की कड़ी में मंगलवार को पहली पाली में 10वीं के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई। सभी 72 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं के परीक्षार्थी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा के लिए पंजीकृत 29258 परीक्षार्थियों में 27783 परीक्षार्थियों...