अररिया, जून 25 -- अररिया, निज संवाददाता । प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की को अररिया प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बैठक हुई। जिला बाल बाल संरक्षण इकाई, प्रखंड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अध्यक्ष अब्दुल हनान्न ने की। जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति,बाल विवाह,मानव तस्करी,बाल श्रम,बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए प्रखंडस्तर, पंचायतस्तर, वार्ड स्तर पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति गठित है। इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अध्यक्ष प्रखण्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति अनुराधा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह सदस्य सचिव बाल कल्याण संरक्षण समिति राज...