बरेली, मई 21 -- बरेली। बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में सामाजिक विकास एवं मनोरंजन प्रदर्शनी की शुरुआत हो गई है। आयोजक अजय मोहन शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शनी स्थानीय नागरिकों के लिए आकर्षण है। पांच जुलाई तक चलने वाली प्रदर्शनी में आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। प्रदर्शनी को खास थीम बटरफ्लाई पर सजाया गया है। यहां पेरिस के प्रसिद्ध एफिल टावर की झलक देखने को मिलेगी। बरेली की पहचान झुमका को भी खास रूप से प्रस्तुत किया है। प्रदर्शनी में बच्चों और युवाओं के लिए खासतौर पर विभिन्न प्रकार के पूरी सुरक्षा के साथ संचालित होने वाले झूलों की व्यवस्था की गई है। जगमोहन सिंह, अक्षय सिंह, धर्मेन्द्र मैसी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...