रांची, मई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान में बुधवार को डॉ करमा उरांव की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। धर्मेस उरांव मेमोरियल फाउंडेशन के इस आयोजन में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि डॉ करमा प्रोफेसर होने के बावजूद सामाजिक मुद्दों पर हमेशा मुखर रहे। वो निजी स्वार्थ के लिए नहीं, समाज के लिए हमेशा बोलते रहे। मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की बोले, डॉ करमा के लिए संपूर्ण समाज, आदिवासियों की पहचान और उनकी जमीन महत्वपूर्ण थी। वे सिर्फ झारखंड ही नहीं वरन बिहार मामलों में भी अहम योगदान दिए। मौके पर डॉ हरि उरांव, महादेव टोप्पो, पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी रेजी डुंगडुंग आदि मौजूद थे। हरमू सरना देशावली में आयोजन हरमू रोड स्थित देशावली सरना स्थल में बुधवार को डॉ करम...