सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। संगतिन किसान मजदूर संगठन का तीन दिवसीय किसान/मजदूर मेला बुद्ध कथा के साथ सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें किसानों और मजदूरों के अधिकारों, सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य और संस्कृति का संगम दिखाई दिया। अंतिम दिन आंख अस्पताल टीम ने शिविर लगाया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने नेत्र जांच कराई। टीम ने जरूरतमंदों को सौ निःशुल्क चश्मे दिए। स्वतंत्र तालीम के कलाकारों ने कठपुतली नाटक के जरिए सामाजिक मुद्दों पर असरदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में किसानों और मजदूरों को उनके परिश्रम व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन टीम ने महिलाओं और युवतियों की शिक्षा, रोजगार और समान अवसरों पर चर्चा की। पिसावां से आए दृष्टि बाधित कलाकार आशाराम ने बारीक डिजाइन वाली चारपाई बुनकर सबका दिल जीत लिया। 'खेती, खाना और ...