गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राज्य परियोजना बाल सलाह परामर्श एवं कल्याण केन्द्र की ओर से सेक्टर-14 स्थित परामर्श केन्द्र-170 में शनिवार को मूल्यों की दरकती दीवार रिश्तों का टूटना, संघर्ष घमासान : समस्या समाधान मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमें चर्चा की गई कि नैतिक सिद्धांत, सामाजिक मानदंड व सांझा विश्वासों में दिनों-दिन गिरावट आ रही है। जब भी हम महसूस करें कि रिश्तों में खिंचाव पैदा हो रहा है, तो मूल कारणों की जांच करने की आवश्यकता होती है । सेमिनार में मुख्यवक्ता मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक व राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि आधुनिकीकरण और पश्चिमीकरण के प्रभाव में नैतिक मूल्यों की दीवार दरक रही है, रिश्तों का हनन हो रहा है, आपसी संघर्ष बढ़ रहा है, घमासान जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है।...