सिमडेगा, मार्च 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डायट सभागार में दो दिवसीय बैगलेस डे एवं सामाजिक भावनात्मक शिक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीईओ सह डायट के प्राचार्य डायट दीपक राम ने दीप जलाकर किया। बैगलेश डे में कुल 43 विद्यालयों से 2-2 शिक्षकों एवं सामाजिक भावनात्मक शिक्षण में उच्च विद्यालयों के 70 शिक्षकों ने भाग लिया। प्राचार्य दीपक राम ने दोनों प्रशिक्षणों की महत्ता और बच्चों को होनेवाले लाभो की जानकारी दी। डायट फैकल्टी कंचन मंगला किंडो एवं अविषेक रंजन, पिरामल फाउंडेशन एवं डायट संकाय सदस्य सुनील गुप्ता ने भी कई जानकारी दी। प्रशिक्षण को सफल बनाने में सभी डायट संकाय सदस्यों एवं सहयोगी कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...