मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर ग्रामीण श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण शिविर-सह-कार्यशाला गन्नीपुर स्थित उप श्रमायुक्त कार्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित की गई। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समाज के हर वर्ग से बाल श्रम उन्मूलन के लिए संवेदनशीलता के साथ काम करने का आह्वान किया। कार्यशाला के दौरान बच्चों के लिए बाल श्रम निषेध विषय पर कई प्रतियोगिताएं भी हुईं। डीएम ने बाल श्रम से मुक्त कराए गए तीन बच्चों को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में तीन-तीन हजार का चेक दिया। डीएम ने कहा कि बाल श्रम के खात्मे के लिए सरकारी प्रयास तो जारी है, लेकिन लोगों को भी सजग होकर काम करने की जरूरत है। इसके लिए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तथा कौशल विकास पर जोर देना होगा। गौरतलब है कि कार्यशाला में सभी पंचायतों से एक-एक श्रमिक...