गुरुग्राम, सितम्बर 25 -- गुरुग्राम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल जगबीर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कॉन्स्टेबल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गांव की सरपंच समेत सात लोगों से भी पुलिस जल्द पूछताछ करेगी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है। मृतक कॉन्स्टेबल की पत्नी ने पुलिस को गांव में उनके परिवार का सामाजिक बहिष्कार किए जाने की बात बताई है। जगबीर की पत्नी बबली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार महीने पहले उनके देवर के बेटे ने गांव की एक लड़की के साथ भागकर शादी कर ली थी। इस घटना के बाद से लड़की पक्ष के लोग उनके पति जगबीर को लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। बबली के अनुसार उन्होंने इस बारे में गांव के सरपंच ...